संसदीय राजभाषा समिति एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति है जो संघ के सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के प्रयोग में की गई प्रगति की समीक्षा करती है. इसमें 30 संसद सदस्य होते हैं. (20 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से) इस समिति को तीन उप समितियों में विभाजित किया गया है.
हाल ही में माननीय संसदीय राजभाषा समिति की पहली उप-समिति द्वारा 21 फरवरी 2024 को हैदराबाद विश्वविद्यालय का राजभाषायी निरीक्षण किया गया. हैदराबाद दौरे के दौरान कुल 13 कार्यालयों का निरीक्षण इस उप-समिति द्वारा किया गया, जिसके समन्वय का दायित्व हैदराबाद विश्वविद्यालय को सौंपा गया था.
संसदीय राजभाषा समिति के अध्यक्ष माननीय गृह मंत्री श्री. अमित शाह और उपाध्यक्ष माननीय सांसद श्री. भतृहरि महताब हैं. पहली उप-समिति के संयोजक श्री. रामचंद्र जांगड़ा जी के मार्गदर्शन में हैदराबाद स्थित कार्यालयों का निरीक्षण संसद सदस्यों द्वारा किया गया. हैदराबाद विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति महोदय प्रो. बी.जे. राव और अन्य प्रमुख अधिकारियों ने राजभाषा निरीक्षण बैठक में भाग लिया.
Inspection of University of Hyderabad by the Parliamentary Committee on Official Language
The Parliamentary Committee on Official Language is a high-powered committee which reviews the progress of the use of the official language Hindi in the official work of the Union. It consists of 30 members of parliament (20 from Rajya Sabha and 10 from Rajya Sabha). This committee is divided into three sub-committees.
The OL inspection of University of Hyderabad was recently carried out by the first sub-committee of the Parliamentary Committee on Official Language on 21 February 2024. During the Hyderabad visit, 13 offices were inspected by this committee, and the responsibility of coordinating the programme was entrusted to UoH.
Hon’ble Home Minister Shri. Amit Shah is the Chairperson of the Parliamentary Committee on Official Language and Shri. Bhatrihari Mahtab, Hon’ble MP is the Deputy Chairperson. The inspection was carried out by the Hon’ble members of parliament under the guidance of the convener of the first sub-committee, Shri. Ramchandra Jangra. Prof. BJ Rao, Vice-Chancellor and other officers participated in the official language inspection meeting.