हैदराबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने एक परिपत्र जारी किया है, जिसके अनुसार यह कार्यालय आगामी मानसून सत्र से छात्रों के लिए एक नया बहुउद्देशीय कार्ड जारी करेगा. एक सेमेस्टर अर्थात छह महीनों के लिए वैध यह कार्ड पुस्तकालय कार्ड, मेस कार्ड, सेमेस्टर पंजीकरण और पहचान पत्र के रूप में मान्य होगा.
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक देवेश निगम ने बात करते हुए कहा कि, पिछली प्रणाली के कारण छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसके कारण उन्हें हमेशा चार कार्डों को अपने साथ रखना पड़ता था. चार-चार कार्ड बनाने में लागत भी अधिक लगती थी, पर अब इस नए कार्ड से छात्रों की सभी समस्याएँ अपने-आप सुलझ जाएँगी.
विश्वविद्यालय के सम कुलपति प्रोफेसर बी.पी. संजय के नेतृत्व में गठित समिति ने तथा संचार विभाग के संकाय सदस्यों ने नर्तमान प्रणाली में परिवर्तन का सुझाव दिया था. इसी के फलस्वरूप 1 सितंबर, 2016 से बहुउद्देशीय नया कार्ड जारी किया जाएगा और पुराने सभी कार्ड अवैध माने जाएँगे.
निगम जी ने कहा कि यह एक छात्र अनुकूल नया कदम है, इसलिए हम इस संदर्भ में छात्रों की राय भी जानना चाहेंगे.
नए कार्ड संबंधित विभागों को भेज दिए गए हैं, छात्र अपने-अपने कार्ड वहीं से ले सकते हैं.