24 से 26 मार्च, 2022 तक समाजशास्त्र विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय (एसएसएस), हैदराबाद विश्वविद्यालय ने नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज़ एंड रिसर्च (एनएएलएसएआर), यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद और एसओएएस, लंदन विश्वविद्यालय के तत्वावधान में ‘समकालीन भारत में राज्य और समाज’ विषय पर तीन-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया.
संगोष्ठी का मुख्य आकर्षण प्रो. टी.के. ओमन का एक विशेष व्याख्यान था जो राज्य, समाज और राष्ट्र के बीच जटिल संबंधों पर केंद्रित था. विषय के रूप में समाजशास्त्र और शोध के क्षेत्र के रूप में राजनीतिक समाजशास्त्र के विकास में सराहनीय योगदान देने वाले प्रो. टी.के. ओमन के सम्मान में इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इस संगोष्ठी के प्रतिभागियों में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के प्रमुख समाजशास्त्री, नृविज्ञानी, राजनीतिक वैज्ञानिक और इतिहासकार शामिल थे. भारत राज्य की नागरिकता और अभिविन्यास, पहचान संघटन, प्रतिभा और सामाजिक आंदोलन, वर्चस्व और अधिकार, सामाजिक-राजनीतिक और सांस्कृतिक प्रक्रिया का अन्यीकरण, कानून, इसकी रूपरेखा और अभिव्यक्ति कुछ ऐसे मुद्दे थे जिन पर संगोष्ठी के दौरान विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया.
इससे पहले, प्रो. सुजाता पटेल और प्रो. नंदिनी सुंदर द्वारा उद्घाटन भाषण दिए गए तथा संगोष्ठी में है.वि.वि. और नालसर के छात्रों एवं शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया.