हैदराबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में हाल ही में गोवा विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रो.डॉ.राहुल त्रिपाठी ने समकालीन वौश्विक राजनीतिक अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति नामक विषय पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया ।
डॉ.त्रिपाठी ने अपने व्याख्यान में बताया है कि — भारत आज विश्व बाज़ार में उभरते देशों के साथ अपने-आप को स्थापित करने के लिए वर्तमान गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा है। इसका मूल कारण उन्होंने बताया कि — भारत अपने संस्थागत सुधार नीति में सुधार के साथ तालमेल रखने में नाकाम रहा है। आगे उन्होंने कहा कि — वास्तव में यह हमारे लिए चिंता की बात है किंतु उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि — भारत इस आर्थिक संकट की होड़ में अपने प्रशासन में सुधार लाकर दुगने आत्मविश्वास के साथ फिर से उभर कर आएगा।
इस अंत्यत रोचक व्याख्यान में विभाग के छात्रों एवं संकाय संदस्यों ने भाग लिया था।