हैदराबाद विश्वविद्यालय संचार विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उषा रामन ने थिम्पू, भूटान में 29 फरवरी से 4 मार्च के मध्य ‘सरकारी सूचना और मीडिया अधिकारियों के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग’ नामक विषय पर 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.
इस कार्यशाला में भूटान शाही सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से 23 अधिकारियों ने भाग लिया. इस कार्यशाला में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि आनेवाले समय में राष्ट्रीय हर्ष हेतु नागरिक भागीदारी बढ़ाने में सामाजिक मीडिया का किस प्रकार शासन में इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
डॉ. उषा रामन ने जॉर्जिया विश्वविद्यालय, अमेरीका से पत्रकारिता में मास्टर्स तथा मास कम्युनिकेशन में पीएच.डी. की डिग्रियाँ हासिल की. आप दो दशकों तक स्वतंत्र पत्रकार और स्वास्थ्य संचार प्रैक्टिशनर के रूप में कार्य करने के पश्चात शिक्षा जगत की ओर चली आईं. आप समाचार रिपोर्टिंग और फीचर लेखन, विशेष लेखन (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और स्वास्थ्य), विज्ञान / स्वास्थ्य संचार और डिजिटल मीडिया का सामाजिक प्रभाव आदि विषयों के शिक्षण में रुचि रखती हैं. आपके अनुसंधान विषय हैं – विज्ञान का सांस्कृतिक अध्ययन, विज्ञान और स्वास्थ्य संचार, चिकित्सक रोगी संचार, बच्चों का मीडिया और डिजिटल संस्कृति का अध्ययन आदि. आप जॉर्ज इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ की मानद सदस्या हैं और एल.वी. प्रसाद नेत्र संस्थान, हैदराबाद एवं द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, हैदराबाद की नैतिकता समितियों की सदस्या भी हैं. आप भारत में स्कूली शिक्षकों के लिए निकलने वाली मासिक पत्रिका ‘शिक्षक प्लस’ की संपादक भी हैं. आप ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के लिए लेखन कार्य भी करती हैं.