हैदराबाद विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संकाय की अध्यक्ष प्रो. गीता के. वेमुगंटि को अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थालमॉलोजी के सीनियर अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. यह पुरस्कार आपकी विशेषज्ञता और नेत्ररोगियों के स्वास्थ के प्रति समर्पण का परिचायक है.
किसी व्यक्ति द्वारा एकेडमी को किए गए योगदान के देखते हुए संचयी अंक प्रणाली के आधार पर यह पुरस्कार दिया जाता है. प्रो. गीता को 30 अंक प्राप्त हुए, जिससे उन्हें सीनियर अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया. ये अंक वार्षिक बैठक में भाग लेकर (पाठ्यक्रम निदेशक के रूप में अथवा वैज्ञानिक पोस्टर, पेपर या विडीयो प्रस्तुत कर), विभिन्न पदों के माध्यम से एकेडमी के प्रयासों का समर्थन करने पर प्राप्त होते हैं. एकेडमी आपका नाम एवं चित्र अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थालमॉलोजी 2017 पुरस्कार पुस्तिका में प्रकाशित करेगी.