Heiskell-Award-Honorable-

इस वर्ष एंड्र्यू हेस्केल पुरस्कार के संदर्भ में स्टडी इन इंडिया (एस.आई.पी.) का विशेष उल्लेख किया गया है. एस.आई.पी. की प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. वंशी वकुलाभरणम्‌ ने दि. 14 मार्च, 2014 ने अंतर्राष्ट्रीय हैदराबाद विश्वविद्‌यालय की तरफ से शिक्षा में नवकल्पना के लिए आईआईई एंड्र्यू हेस्केल पुरस्कार ग्रहण किया. इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनॅशनल एजुकेशन के अध्यक्ष श्री. एलन गुडमन ने न्यू यॉर्क में आयोजित आईआईई की वार्षिक संगोष्ठी बेस्ट प्रॅक्टिसेज़ इन इंटरनॅशनलाइज़ेशन में इस पुरस्कार को प्रदान किया. आईआईई नेटवर्क के 1200 से भी अधिक सदस्य परिसरों में से जो अंतर्राष्ट्रीय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन पहल करते हैं, उन्हें यह सम्मान दिया जाता है. अमेरिका और विश्व भर के 150 से भी अधिक कॅम्पस लीडर्स ने इस संगोष्ठी में भाग लिया.

Heiskell-Award-Honorbale-M

है.वि.वि. का एस.आई.पी. भारत में अपनी तरह का इकलौता और महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. आर्थिक रूप से पूरी तरह स्वतंत्र इस कार्यक्रम ने परिसर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने में योगदान किया है. विश्वविद्‌यालय अनुदान आयोग ने इस पहल का स्वागत करते हुए अन्य विश्वविद्‌यालयों को भी इस मॉडेल का अनुसरण करने की सलाह दी है.