हैदराबाद विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में 2 मार्च, 2016 को विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. एम. पेरियास्वामी ने एक सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट तथा दो वॉलीबॉल कोर्टों से युक्त स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया.

SP11

‘जे’ और ‘के’ छात्रावासों के समीप स्थित इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिंथेटिक कोर्टों पर सूर्यास्त के बाद भी खेलने के लिए छात्रों की सुविधा हेतु 40 फ्लड लाइट्स लगाए गए हैं.

SP0

इस अवसर पर छात्र कल्याण डीन – प्रो. पी. प्रकाश बाबू; शारीरिक शिक्षा और खेल के सहायक निदेशक- डॉ. के. राजशेखर; छात्र संघ 2015-16 के अध्यक्ष, महासचिवऔर खेल सचिव तथा विश्वविद्यालय के छात्र एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.