15 से 17 जून, 2018 तक स्विट्ज़रलैंड के ज़्यूरिख में आयोजित होने वाली युवा दक्षिण एशिया विद्वान मीट (वाई-एसएएसएम) में एक पेपर प्रस्तुत करने के लिए मानविकी संकाय, हैदराबाद विश्वविद्यालय के पीएच.डी. छात्र ताहिर जमाल को आमंत्रित किया गया है.

तीन दिवसीय सम्मेलन ‘Claims Making’ के विषय पर केंद्रित है और ताहिर सामुदायिक पहचान के लिए सामाजिक और कानूनी दावों की वैधता विषय पर एक पेपर प्रस्तुत करेंगे. सम्मेलन ईटीएच-ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड और ज़्यूरिख विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.

वर्तमान में ताहिर सीसीएल, हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रो. एम.टी. अंसारी के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं.