है.वि.वि. में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन
‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय के स्वच्छता और बागवानी विभाग के कर्मचारियों ने टूवर्ड्स बेटर इंडिया (TBI) और स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (SFD) के साथ मिलकर कंप्यूटर और सूचना विज्ञान संकाय के पास शिलाओं और तालाब की स्वच्छता तथा वृक्षारोपण का कार्य किया. परिसर को स्वच्छ और हरित बनाने के इस प्रयास में 50 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें छात्र, शिक्षक और बागवानी,
बरसात के मौसम से पहले इस तरह के स्वच्छता अभियान और तालाबों की सफाई करने से पानी की गुणवत्ता बढ़ती है, जो वन्य जीवों के लिए लाभप्रद होती है.
इस पहल के मुख्य अतिथि, डीन, छात्र कल्याण प्रो. आर.एस. सर्राजू ने कहा, “विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमें प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए और परिसर में जैवविविधता को बचाने का संकल्प दोहराना चाहिए. परिसर के निवासियों को भी नियमित रूप से स्वच्छता और वृक्षारोपण करके जैवविविधता को बचाने में अपना योगदान करना चाहिए.”
वरिष्ठ बागवानी विशेषज्ञ श्री. सी.पी. शर्मा ने कहा, “पर्यावरण के परिवर्तन से जैवविविधता को बचाने के लिए विश्व भर के लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करना आवश्यक है. विश्व पर्यावरण दिवस इसके लिए एक योग्य अवसर है.” आपने परिसर को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए छात्रों को निर्धारित क्षेत्र में पौधे लगाने और अपने संकाय भवन के पास पेड़ों की देखभाल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया.
टूवर्ड्स बेटर इंडिया के संस्थापक सदस्य श्री. रोहित कुमार बोंडुगुला ने कहा, “हमने वाइट रॉक क्लीनअप और वृक्षारोपण अभियान चलाया है, जिसका उद्देश्य है ‘हमारा परिसर – हमारी जिम्मेदारी – जैवविविधता की रक्षा करें’. पेड़ और तालाब हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के महत्वपूर्ण अंग हैं और हमें भावी पीढ़ियों के लिए इनको बचाना होगा.”
है.वि.वि. के परिसर में वनस्पति और जीवों की भरपूर विविधता है. इसमें 734 फूलों के पौधे, स्तनधारियों की 10 प्रजातियाँ, सरीसृपों की 15 प्रजातियाँ और पक्षियों की 220 प्रजातियाँ शामिल हैं. विश्वविद्यालय में ये सुंदर तालाब हैं – पीकॉक तालाब, बफेलो तालाब और कई अन्य मौसमी तालाब. सभी जीव जंतु पानी की आवश्यकताओं के लिए इन्हीं तालाबों पर निर्भर हैं. इन तालाबों की रक्षा करना और इन्हें प्रदूषित होने से बचाना हमारा दायित्व है.
विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों ने इस नेक काम में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय के कर्मियों को प्रोत्साहित किया. छात्र स्वयंसेवकों – श्री. राजशेखर, श्री. अशोक, श्री. विजय सिंह, श्री. आकाश, श्री. वेंकट सिद्धू, श्री. मणि वर्मा, श्री. रतन सिंह, श्री. किरण कुमार, श्री. चंदू यादव, श्री. लक्ष्मण और श्री. आदित्य कुमार चौधरी – ने उप कुलसचिव, श्री. श्रीनिवास राव; बागवानी कर्मचारी – श्री. चंद्र प्रकाश शर्मा, श्री. वी. सुब्बा राव, श्री. रामचंदर, श्री. राजेंदर रेड्डी, श्री. मो. बहादुर खान तथा स्वच्छता विभाग के कर्मचारी – श्री. मल्लेश को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने इस अभियान के लिए आवश्यक उपकरण और लोग उपलब्ध कराए.