हैदराबाद विश्वविद्यालय में दि. 1 सितंबर से 15 सितंबर, 2014 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारी वर्ग/विद्यार्थियों/केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं.
इसी क्रम में दि. 3 सितंबर को प्रशासन भवन के सम्मेलन कक्ष में ‘हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया था. विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारी वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. चार-चार सदस्यों की टीमें बनाई गईं और उन्हें सामान्य ज्ञान, हिंदी, सिनेमा, खेल और चित्रों पर आधारित प्रश्न पूछे गए.
इस प्रतियोगिता में टीम ‘डी’ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें श्री. पी.एम. बाशा, श्री. डी. विज्ञान शेखर, श्री. डी.के. सिंह और श्री. जे. रंजीत शामिल थे.