हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हैदराबाद विश्वविद्यालय में 1 से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में, कल अर्थात् दि. 7 सितंबर को दो हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. दोपहर 12 बजे कर्मचारियों के लिए (हिंदी और हिंदीतर कर्मचारियों के लिए अलग-अलग) हिंदी टिप्पण-आलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगियों को एक प्रश्नपत्र दिया गया था, जिसे उन्हें 60 मिनट में हल करना था. इसके बाद दोपहर तीन बजे हिंदी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगियों को एक पाठ पढ़ने के लिए दिया गया और उनके उच्चारण, प्रस्तुति और स्पष्टता के आधार पर निर्णायक डॉ. आंजनेयुलु, हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर ने पुरस्कार निर्धारित किए.

इन प्रतियोगिताओं में कुल चार नकद पुरस्कार दिए जाते हैं – प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार. आज अर्थात् दि. 8 सितंबर को विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कर्मचारियों के समूह बनाए जाएँगे और उनसे सामान्य ज्ञान, खेल, फिल्म, भाषा संबंधी प्रश्न पूछे जाएँगे.