GT

हैदराबाद विश्वविद्यालय  दूरस्थ शिक्षा केन्द्र , वर्ष 2014 के लिए विभिन्न एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित करता है । इस संबंध में एडमिशन अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट यानी www.uohyd.ac.in  में अपलोड की गई है .

 

इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड और सबमिट कर सकते हैं। विधिवत भरे हुए आवेदन आवश्यक संलग्नों सहित हैदराबाद में देय योग्य

 

रू 300 /-(रूपये तीन सौ केवल)  के डिमांड ड्राफ्ट के साथ वित्त अधिकारी, हैदराबाद विश्वविद्यालय के पदनाम से आहरित किए जाएँ।

 

उम्मीदवार मुद्रित विवरणिका “गोल्डन थ्रेसहोल्ड”  नामपल्ली स्टेशन रोड, आबिद्स,  हैदराबाद 50001. से भी  प्राप्त कर सकते हैं।

 

अन्य जानकारी के लिए , दूरभाष 24600264,  ईमेल : cde@uohyd.ernet.in  और वेबसाइट: www.uohyd.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

 

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31-01-2014 है।