हैदराबाद विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर, एकीकृत स्नातकोत्तर, एम.फिल., एम.टेक., पी.एच.डी. और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नये छात्रों के प्रवेशों से उत्सव का माहौल छा गया है ।  यह दाखिले फरवरी, 2013 में समस्त भारत में आयोजित प्रवेश परीक्षाओं तथा तदोपरांत निर्धारित किये गये पाठ्यक्रमों के अनुसार आयोजित साक्षात्कारों में दिखाए गए प्रतिभानुसार किए जा रहे हैं ।  प्रवेश परीक्षा में भाग लिए 27,000 से अधिक छात्रों में से उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शित प्रधान सूची के छात्रों के साथ-साथ प्रतीक्षा सूची में चुने गये छात्रों को भी प्रवेश के लिए बुलाया जा रहा हैं ।

1 (3)   1 (6)

विभिन्न पाठ्यक्रमों में (आई.एम.ए., आई.एम.एस.सी., एम.ए., एम.एस.सी., एम.सी.ए., एम.फिल., एम.टेक., एम.एफ.ए., एम.पी.ए., एम.पी.एच., एम.बी.ए., उन्नत पी.जी.डिप्लोमा पाठ्यक्रम लोेक संस्कृति अध्ययन ) 2000 से अधिक दाखिलें उपलब्ध हैं ।

प्रधान सूची के दाखिलें 2 जुलाई, 2013 तक तथा प्रतीक्षा सूची के दाखिलें 4 जुलाई, 2013 तक पूरी होने की संभावना है ।  नए सत्र का आरंभ 15 जुलाई, 2013 से होगा ।

शौक्षिक एवं परीक्षा विभाग के सदस्य दाखिलों की प्रक्रिया को सुनिश्चित व सुविधा जनक बनाने के लिए तथा छात्रों एवं अधिकारियों की मदद में हर संभव प्रयास कर रहें हैं ।  इस कार्य में नए छात्रों की सहायता के लिए डीन, स्टूडेंटस वेलफेयर और एन.एस.एस. समन्वयक ने सहायता डेस्क लगाया है ।   विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नए छात्रों के दाखिलों की औपचारिकताओं को पूरा करने में उत्साह से उनकी मदद कर रहें हैं ।