हैदराबाद विश्वविद्यालय प्रबंधन अध्ययन संकायाध्यक्ष प्रो. सीता वंका को वौश्विक प्रबंधन सामरिक इंक जी.एस.एम.आई., मिशिगन, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा सर्वश्रेष्ठ सूचना प्रोद्योगिकी पेपर अवार्ड दिया गया है । जुलाई 2013 को होटल Adoba मिशिगन यू एस ए द्वारा ग्लोबल बिजनेस पर आयोजित पाँचवे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रो. सीता ने इस पुरस्कार को डॉ. अनीता पानीपटी के साथ प्राप्त किया । इस सम्मेलन का मुख्य विषय ग्लोबल बिजनेस के आर्थिक विकास में अपनाई जाने वाली नीेति पर था । इससे पूर्व डॉ. सीता को वौश्वविक सामरिक प्रबंधन संस्थान ने अपनी सदस्यता से सम्मानित किया था ।
वर्तमान समय में प्रो. सीता हैदराबाद विश्वविद्यालय मौनेजमेंट स्टडीज संकाय की संकायाध्यक्षा हैं । उन्हें प्रबंधन, महिला अध्ययन, मानव संसाधन प्रबंधन और उद्यमशीलता आदि क्षेत्रों में दो दशकों से अधिक शिक्षण अनुभव है । वे कई पुरस्कारों से सम्मानित हैं जौसे — सर्वश्रेष्ठ ट्रैक चेयन पुरस्कार ISSC-09 (USA), आई.आई.एम. अहमदाबाद में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उन्नत अनुसंधान के लिए रजत जयंती फेलोशिप, वर्ष 2005 और 2006 में बेस्ट केस स्टडी और सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार से सम्मानित की गर्इं हैं । वौश्विक सामरिक प्रबंधन Inc (GSMI) मिशिगन, संयुक्त राज्य अमेरिका 2005 में स्थापित किया गया है । यह GSMI दुनिया भर के शिक्षाविदों, सरकारी अधिकारियों, व्यापार दिग्गजों और अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञों से जुड़ा एक संघ है, जो वौश्विक व्यापार के क्षेत्र सें जुड़े व्यक्तियों एवं संस्थाओं को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय / पूंजी निवेश, लेखाकंन, संचालन प्रबंधन, विपणन, सूचना प्रौद्योगिकी आदि विषयों में परामर्श सेवाएँ प्रदान करता है ।