पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) द्वारा 21 फरवरी 2016, रविवार को बेस्ट वेस्टर्न अशोका होटल, लकडी-का-पुल, हैदराबाद में आयोजित प्रथम तेलंगाना अध्याय के ‘बंगारू तेलंगाना: पब्लिक रिलेशंस कम्युनिकेशन पर्सपेक्टिव’ सम्मेलन में हैदराबाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर – 2015 को नेशनल पब्लिक रिलेशंस का प्रथम पुरस्कार दिया गया. यह पुरस्कार राष्ट्रीय जनसम्पर्क पुरस्कार PRSI का हिस्सा था.
इस पुरस्कार को हैदराबाद विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी श्री. आशीष जैकब थॉमस ने तेलंगाना राज्य के सिंचाई मंत्री श्री. हरीश राव थन्नीरू के कर कमलों से लिया. पंजीकृत विभिन्न प्रविष्टियों के बीच हैदराबाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित दीवार तिथिपत्री-2015 ने परिसर के वन्य जीवन को दर्शाने वाले अनोखे दृश्यों के कारण प्रथम पुरस्कार की बाज़ी मार ली.
कैलेण्डर में प्रस्तुत दृश्य-चित्रों को विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों ने एवं छात्रों ने ही खींचा. प्रत्येक तस्वीर विश्वविद्यालय परिसर के वन्य जीवन को प्रस्तुत करने में अद्वितीय थी. इसके पीछे विश्वविद्यालय परिसर के फोटोग्राफरों का उत्साह एवं श्रम सरहनीय है. प्रकाशन के बाद विश्वविद्यालय कैलेण्डर के लिए विश्वविद्यालय परिसर में और बाहर से प्रशंसाओं के और अद्भुत समीक्षाओं के पुल बाँधे गए. प्रतियोगिता के लिए प्राप्त 300 से अधिक प्रविष्टियों में से विजेता का चुनाव करना निर्णायक मंडल के सदस्यों के लिए एक कठिन काम था.
यह पुरस्कार इस कार्य को अंजाम देने के लिए अथवा इस कार्य को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए निरंतर श्रम करने वाले विश्वविद्यालय के उत्साही संकाय सदस्यों एवं छात्रों को समर्पित है.