हैदराबाद विश्वविद्यालय सामाजिक बहिष्करण एवं समावेश नीति अध्ययन केंद्र के शोधार्थी सूर्य प्रकाश धर्मराज वर्ष 2014 के लिए बर्गन समर रिसर्च स्कूल (BSRS) के लिए चयनित किए गए. नॉर्वे के बर्गन विश्वविद्यालय में ग्रीष्म विद्यालय द्वारा 23 जून, 2014 से 4 जुलाई 2014 तक आयोजित ‘स्टैंडिंग ग्लोबल गवर्नेंस फ्रॉम अबोव एंड बिलो: मल्टी-लेटरल आर्गेनाइजेशन, कलेक्टिव एक्शन एंड पॉलिटिक्स ऑफ़ डेवलपमेंट इन दि ग्लोबल साउथ’ नामक पाठ्यक्रम में धर्मराज भाग लेंगें. इस पाठ्यक्रम में भाग लेने के दौरान होने वाले सारे खर्च जैसे — हवाई यात्रा, आवास, स्थानीय परिवहन आदि बर्गन समर रिसर्च स्कूल ही वहन करेगा.

Sooriaprakash1

बर्गन समर रिसर्च स्कूल (BSRS) वैश्विक चुनौती से संबंधित विषयों पर कार्यरत पीएचडी के शोध- छात्रों के लिए वैश्विक विकास की चुनौतियों पर एक वार्षिक डॉक्टरेट पाठ्यक्रम आयोजित करने की पहल कर रहा है. इस डॉक्टरेट पाठ्यक्रम को बर्गन विश्वविद्यालय दि नार्वेजियन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (NHH), दि क्रिस्टियन मिचेल्सेन इंस्टिट्यूट (CMI), बर्गन यूनिवर्सिटी कॉलेज (HiB) और यूनि रिसर्च के सहयोग से आयोजित कर रहा है. इस वर्ष 2014 के लिए ‘वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए शासन’ नामक विषय चुना है और इसमें भाग लेने के लिए 29 विभिन्न देशों से 73 छात्रों ने स्वीकृति दे दी है.

सूर्य प्रकाश धर्मराज अपनी पीएचडी हैदराबाद विश्वविद्यालय सामाजिक बहिष्करण एवं समावेश नीति अध्ययन केंद्र की डॉ. रानी रत्न प्रभा के निर्देशन तथा उस्मानिया विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफ़ेसर जी. कृष्ण रेड्डी के सह निर्देशन में कर रहें हैं.

बर्गन समर रिसर्च स्कूल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए http://www.uib.no/rs/bsrs वेब साइट देख सकते हैं.

सूर्य प्रकाश धर्मराज से संपर्क करने हेतु dsooriaprakash@gmail.com ई-मेल से जुड़ें.