हैदराबाद विश्वविद्यालय संचार विभाग के डॉक्टोरल शोधार्थी मिलिंदो मिगॉम टाइड को Universitat Politècnica de València, वालेंसिया, स्पेन ने Georg-August-Universität Göttingen, जर्मनी के द्वारा समन्वित डॉक्टोरल विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत दस माह की प्रतिष्ठित ‘इरेस्मस मुंडुस एक्शन 2 नमस्ते’ पूर्ण छात्रवृत्ति से सम्मानित किया.

इस प्रतिष्ठित ‘इरेस्मस मुंडुस एक्शन 2 स्ट्रैंड 1 (नमस्ते)’ पूर्ण छात्रवृत्ति के लिए आए उच्च गुणवत्ता वाले 827 आवेदनों में केवल 100 को ही पुरस्कृत किया गया. इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत पुरस्कृत शोधार्थी के आवास, य़ात्रा, बीमा (स्वास्थ्य, यात्रा और दुर्घटना) के खर्च को शामिल किया जाता है.

Milindo_MMT_02

फिलहाल हैदराबाद विश्वविद्यालय संचार विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. उषा रमण के निर्देशन में व्यावसायिक संचार अभ्यास (विज्ञापन) और नैतिकता नामक विषय पर पीएच.डी. शोध करने वाले मिलिंदो स्पेन के पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी, वालेंसिया में सांस्कृतिक एवं संचार उद्योग में अपना पीएचडी कार्यक्रम जारी रखेंगें.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पारदर्शिता लाने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने तथा भारत और यूरोपीय विश्वविद्यालयों को एक सूत्र में बाँधने के लिए यूरोपीय आयोग ने नमस्ते कंसोर्टियम योजना बनाई. जिसका मूल उद्‌देश्य शिक्षा व अनुसंधान के क्षेत्र से जुड़े छात्रों एवं स्टाफ को परस्पर विनिमय कर उच्च परिणामों को पाना है.

मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (एमसीआरसी), जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री करनेवाले मिलिंदो राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी), अहमदाबाद; मणिपाल विश्वविद्यालय के संचार संकाय; संचार डिजाइन, एमआईटी इन्स्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, पुणे; दि डिपार्टमेंट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन, सेंट अन्थोनी कॉलेज, नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलाँग आदि संस्थानों में कार्य कर चुकें हैं. आप दि इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर मीडिया एंड कम्युनिकेशन रिसर्च (आईएएमसीआर) वर्किंग ग्रुप ओन एथिक्स ऑफ़ सोसाइटी एंड एथिक्स ऑफ़ कम्युनिकेशन के सदस्य हैं.

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट: http://www.milindo-taid.net से जुड़ सकते हैं या ईमेल: milindo.taid@uohyd.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.