हैदराबाद विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जी. नागराजू ने हाल ही में ‘Education and Hegemony : Social Construction of Knowledge in India in the Era of Globalisation’ शीर्षक से एक पुस्तक प्रकाशित की.

Nagaraju

डॉ. नागराजू ने आधुनिक सामाजिक संदर्भों में लड़कियों के प्राथमिक शिक्षा में उनकी उपलब्धियों तथा उनके प्रति अपनाए जाने वाले भेदभावपूर्ण व्यवहार पर व्यापक अनुसंधान के परिणामों को इस पुस्तक में संजोया है. आपका शिक्षण, शोध एवं प्रकाशन भारतीय युवा वर्ग के समाजशास्त्रीय शिक्षा पर ही केंद्रित है. आप फिलहाल स्कूली शिक्षा के समाजशास्त्र तथा समकालीन भारत में युवा संस्कृति में उभरते परिणामों के तुलनात्मक समाजशास्त्र से संबंधित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में कार्यरत हैं. इससे पूर्व आप दक्षिण अफ्रीका, जोहानसबर्ग विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में एसोसिएट रिसर्च फैलो के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.