हैदराबाद विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रशासन और छात्र संघ के साथ मिलकर एक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया. जिसके तहत 13 फ़रवरी, 2015 को ‘career guidance and counselling’ विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया.

DSC_0165

इस व्याख्यान में कुलपति प्रो. आर.पी. शर्मा ने भाग लिया और छात्रों में करियर मार्गदर्शन के महत्व के बारे में उत्सुकता बढ़ाई. इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एवं विख्यात करियर काउंसिलर श्री. उमापति सत्तरू ने अति रोचक एवं परस्पर संवादात्मक शैली में सत्र का संचालन किया. इस सत्र में न केवल उन्होंने छात्रों की करियर संबंधी अनेक शंकाओं का समाधान किया बल्कि उनकी अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अवश्यक मार्गदर्शन भी प्रशस्त किया. अंत में उन्होंने सभी छात्रों को सुझाव देते हुए कहा कि – कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है. जो व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर परिश्रम करता है, वह अवश्य अपनी मंजिल को पाता है. इस अवसर पर अधिकांश छात्रों ने सिविल सेवा में भर्ती होने की अपनी आकांक्षा को अभिव्यक्त किया.
इस अवसर पर आई.वाई.एफ. के क्षेत्रीय निदेशक श्री. Dong Yeop Kim ने भाग भाग लिया और छात्रों को करियर संबंधी कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इस कार्यक्रम में प्रो. पी. प्रकाश बाबू डीन, छात्र कल्याण और छात्र संघ के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया.

DSC_0157

समय-समय पर विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इस अवसर पर पुरस्कार प्रदान किए गए. इसी कार्यक्रम में छात्र संघ द्वारा आयोजित फिल्म महोत्सव ‘Heteroglossia’ का आधिकारिक पोस्टर भी जारी किया गया.