यूनेस्को सामुदायिक मीडिया के सभापीठ एवं हैदराबाद विश्वविद्यालय के संचार विभाग के प्रो. विनोद पावराला को पूर्वी अफ्रीका में संचार विकास के लिए अद्वितीय अंतर-क्षेत्रीय पहल करने पर यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत प्रतिष्ठित अनुदान 9500 (नौ हजार पांच सौ) अमेरिकी डॉलर से सम्मानित किया गया है. हैदराबाद विश्वविद्यालय में सामुदायिक मीडिया के क्षेत्र में ज्ञान प्रसार तथा अनुसंधान को विकसित करने के उद्‌देश्य से 2011 में यूनेस्को सभापीठ प्रो. विनोद पावराला की अध्यक्षता में संचार विभाग की स्थापना की गई थी.

Bol-Hyd-Banner

इस अनुदान धनराशि द्वारा यूनेस्को सभापीठ पूर्व अफ्रीका के सामुदायिक मीडिया नेटवर्क के क्षेत्र में निरंतर सुधार एवं इसके उन्नयन के लिए आयोजित एक संयुक्त परियोजना में निवेश करेंगे.

वे अगले वर्ष से केन्या, युगांडा, तंजानिया, रवांडा और बुरुंडी में सामुदायिक रेडियो को मजबूत करने के लिए यूनेस्को चेयर टीम द्वारा विकसित सामुदायिक रेडियो निरंतर सुधार टूलकिट (CRCIT) का प्रयोग करेंगे. भारत और बांग्लादेश में पहले से ही सामुदायिक रेडियो स्टेशन द्वारा अंग्रेजी, हिंदी और बंगाली भाषाओं में इस टूलकिट का प्रयोग व्यापक रूप से किया जा रहा है.