हैदराबाद विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय के सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रदीप पाईक को बार-इलान विश्वविद्यालय, इज़राइल के दि इंस्टिट्यूट फॉर नैनोटेक्नोलाजी एंड एडवांस्ड मैटेरियल्स (http://nano.biu.ac.il/) और रसायन विज्ञान विभाग (http://ch.biu.ac.il/) ने विज़िटिंग साइंटिस्ट के रूप में आमंत्रित किया है.
द इंस्टिट्यूट फॉर नैनोटेक्नोलाजी एंड एडवांस्ड मैटेरियल्स में 40 अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ हैं. रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. Yitzhak Mastai ने नैनोकणों और नैनो कैप्सूल पर आधारित प्रणाली पर सहयोगात्मक अनुसंधान कार्य करने के लिए डॉ. पाईक को आमंत्रित किया है. इससे पूर्व डॉ. पाईक इज़राइल में प्रो. Mastai के साथ दो महीनों के लिए अनुसंधान कार्य से जुड़े रहे हैं.
डॉ. पाईक ने रामकृष्ण मिशन आवासीय कॉलेज, नरेन्द्रपुर से बीएससी (कैमिस्ट्री ऑनर्स) की उपाधि पाई. कलकत्ता विश्वविद्यालय से रासायनिक प्रौद्योगिकी में बी.टेक. तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटीके) से एमटेक और पीएच.डी (रिसर्च ऑन नैनो स्केल पॉलीमर पार्टिकल्स) की उपाधि प्राप्त की.