इतिहास विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय 17-20 दिसम्बर, 2015 के दौरान Culture and Cognition in Reconstructing the Past पर चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है.इस संगोष्ठीको प्रमुख व्यावसायिक निकाय अर्थात भारतीय पुरातत्व सोसायटी, द इंडियन सोसाइटी फॉर प्रोहिस्टोरिक एंड क्वाटर्नरी स्टडीज,इतिहास और संस्कृति सोसायटी तथाआईसीएचआर संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं. इसमें पुरातत्वविद्, मानवविज्ञानी और इतिहासकारों सहित देश-विदेश से लगभग 300 से अधिक प्रतिभागी भाग लेने की उम्मीद है. इस चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. सी. रंगराजन हैदराबाद विश्वविद्यालय के डीएसटी सभागारमें 17 दिसंबर, 2015 को सुबह 10 बजे करेंगे.

इस संगोष्ठी में अग्रणी पुरातत्वविद्, मानवविज्ञानी और इतिहासकार अपने-अपने अन्वेषणों और उत्खननसे संबंधित अद्यतन जानकारी एवं नवीनतम निष्कर्ष पेश करेंगे ऐसी आशा है. वास्तव में ये प्रमुख निकाय अपनी प्रथानुसार हर वर्ष इस प्रकार का सम्मेलन भारत के ही किसी और स्थान परकरते थे. इस वर्ष इतिहास विभाग,हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रो. के.पी. राव इस सम्मेलन के संयोजक हैं. इससलिए यह सम्मेलन इस वर्ष यहाँ आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में विषयानुसार लगभग 18 सत्रों में शोध-पत्र प्रस्तुत करने की योजना है. इस सम्मेलन मेंप्रस्तुत की गई जानकारियों को तीनों सोसायटियाँ अपने द्वि-वार्षिकी पत्रिकाओं में –‘पुरातत्त्व’,‘मैन एंड एनवायरनमेंट’ और‘हिस्ट्री टुडे’में प्रकाशित करेंगी. प्रत्येक सोसायटी में लगभग 500 से अधिक आजीवन सदस्य हैं.

इस अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और पुरातत्व व संग्रहालय विभाग द्वारा प्रदर्शनियाँ लगाई जाएँगी.