यूनेस्को (पेरिस) ने संचार विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय को सामुदायिक मीडिया के विकास के लिए दिए गए यूनेस्को चेयर की अवधि को आगामी चार वर्षों के लिए, दिसंबर 2019 तक औपचारिक रूप से बढ़ाया. यूनेस्को चेयर को 2011 में समुदाय मीडिया को बढ़ावा देकर इस क्षेत्र से संबंधित विषयों के विकास एवं अनुसंधान में श्रीवृद्धि करने के उद्द्श्य से स्थापित किया गया था. चेयर-धारक प्रो. विनोद पावराला ने अपनी टीम-सदस्य डॉ. कंचन के. मलिक और साथी संकाय श्री. वासुकि बेलवाड़ी के साथ मिलकर पिछले चार वर्षों से इस चेयर के कार्य को पूरा करने में अत्यंत सफल सिद्ध हुए.

डॉ. गाए बर्गर, डायरेक्टर, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन एंड मीडिया डेवलपमेंट, UNESCO ने यूनेस्को चेयर के संदर्भ में कुलपति को प्रशंसा पत्र में लिखा है कि – “यूनेस्को चेयर ने पिछले चार वर्षों से दक्षिण एशिया में और दुनिया के बाकी हिस्सों में समुदाय मीडिया के विस्तार को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट कार्य किया. समुदाय मीडिया को दुनिया भर में मान्यता दिलवाने तथा इसकी गतिविधियों में विविधता और मजबूती लाने के लिए यूनेस्को चेयर द्वारा अपनाए गए कार्यों एवं उपलब्धियों पर हमें गर्व है.”

इस संदर्भ पर अपनी प्रतिक्रिया अभिव्यक्त करते हुए हैदराबाद विश्वविद्यालय सामुदायिक मीडिया के यूनेस्को चेयर-धारक प्रो. विनोद पावराला ने कहा – समुदाय मीडिया के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं, पेशेवरों और नीति निर्माताओं, अन्य बहुपक्षीय एजेंसियों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय मीडिया नेटवर्क से जुड़े लोगों को तथा संयुक्त राष्ट्र प्रणाली और भारत सरकार आदि से मिले समर्थन, सहयोग और प्रोत्साहन के माध्यम से ही उन्हें अपने उद्देश्य को साकार करने का हौसला मिला है. इसके लिए उन्होंने इन सभी को अपने तह-ए-दिल से आभार अभिव्यक्त किया.

चेयर द्वारा इस विषय के संदर्भ में विगत चार वर्षों से की गई गतिविधियों की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से जुड़ें –
http://uccommedia.in/wp-content/uploads/2015/11/UNESCO-CHAIR_FOUR-YEAR-REPORT_1.pdf