हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए स्थापित WILD LENS समूह परिसर में जैव विविधता के संवर्धन के लिए काम कर रहा है. इस समूह ने विश्वविद्यालय परिसर के लोगों में वन्य जीवन, जैव विविधता तथा प्रकृति के प्रति जागरुकता लाने के लिए विश्वविद्यालय में प्रकृति की सैर का आयोजन किया. समूह ने अपनी इस सैर के दौरान झीलों, प्राकृतिक शिला संरचनाओं का दौरा किया. साथ में वन्य जीवन और प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के सुरक्षा उपायों के बारे में भी चर्चा की.
समूह ने इस सैर के दौरान पीकॉक लेक, बफ़ेलो लेक और वहाँ पर स्थित चट्टानों, ट्री हाउस, मशरूम रॉक और पुरानी नर्सरी आदि स्थानों का दौरा किया.
हैदराबाद विश्वविद्यालय का परिसर समृद्ध विरासत स्थल के रूप में माना जाता है. इसमें स्थित मशरूम रॉक नामक चट्टान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अनुसार शहर में स्थित दस विरासतीय चट्टानों में से एक है.