देश के जो छात्र उच्च शिक्षा पाना चाहते हैं, उनके लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय पहली पसंद है. यह फिरसे एक बार इस बात से साबित हो जाता है कि वर्ष 2016-2017 के लिए विविध पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए रिकार्ड 43,300 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएँ 30 मई से 5 जून तक आयोजित की जाएँगी.
परीक्षा नियंत्रक, प्रभारी श्री. देवेश निगम ने कहा, “इस वर्ष छात्रों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. तेलंगाना राज्य से सर्वाधिक 13,649 आवेदन मिले.” उन्होंने यह भी जानकारी दी, कि पूरे देश में 37 केन्द्रों पर है.वि.वि. की प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी.
तेलंगाना के बाद सबसे अधिक आवेदन आंध्र प्रदेश (5,596), केरल (4,538), प. बंगाल (3069), ओड़िशा (3055), उत्तर प्रदेश (2630) से मिले और शेष अन्य राज्यों से संबंधित हैं.
43,300 आवेदनों में से 18769 महिलाएँ तो 24526 पुरुष हैं. किन्नर आवेदकों से विश्वविद्यालय को 5 आवेदन मिले हैं.
आवेदक 25 मई, 2016 से वेबसाइट http://acad.uohyd.ac.in andhttp://uohyd.ac.in से अपने प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इस संबंध में किसी सहायता के लिए छात्र इन टेलीफोन नं. पर संपर्क कर सकते हैं – 23132102, 23132103, 23132444.