हैदराबाद विश्वविद्यालय, ACRHEM के सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रेम किरण पाटूरि के निर्देशन में पीएच.डी. कर रहे शोधार्थी राकेश कुमार वड्डेपल्ली को डॉ. के.वी. राव साइंटिफिक सोसाइटी ने उनके प्रस्तुत शोध-पत्र ‘Effect of Short Pulse Duration on Transparent Dielectrics: Understanding Water’s Mysterious Behavior’ के लिए 11 जून, 2016 को भौतिकी में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया.
Cyient के अध्यक्ष एवं संस्थापक तथा नैसकॉम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी.वी.आर. मोहन रेड्डी के कर कमलों से राकेश कुमार ने इस पुरस्कार को स्वीकार किया. इस पुरस्कार के तहत विजेता को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और रुपये 20,000 नकद दिए जाते हैं.
अधिक जानकारी http://kvrss.org/ पर उपलब्ध है.