हैदराबाद विश्वविद्यालय सरोजिनी नायडू कला और संचार संकाय, रंगमंच विभाग के पीएच.डी. शोधार्थी एवं चिल्ड्रन्स थियेटर प्रेक्टिशनर शेख जॉन बशीर को दक्षिण कोरिया की प्रमुख थिएटर कंपनी मिंदुल्ले थिएटर विलेज ने अंतरराष्ट्रीय थियेटर एक्सचेंज कार्यशाला व समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.
1 से 29 जुलाई, 2016 के दौरान Hwaseong शहर से आरंभ होने वाले इस दौरे में बशीर एक नाटक का निर्देशन करेंगे. इस दौरान वे दक्षिण कोरिया के PUM थिएटर त्योहार सहित वहाँ के प्रमुख थिएटर समारोहों में अपने नाटक का प्रदर्शन करेंगे.