भारत-फिनलैंड सहयोग हिस्से के रूप में 8 से 19 अगस्त के दौरान टाम्परे समर स्कूल, टाम्परे विश्वविद्यालय, फिनलैंड में ‘Technical, Social and Cultural Perspectives on the Digitization of Learning’ पर आयोजित पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय, संचार विभाग के डॉक्टोरल छात्र आदित्य देशबंधु और अर्चना राव कट्टा मनोनीत किए गए हैं. 3 साल के इस शिक्षण परियोजना कार्यक्रम में टाम्परे विश्वविद्यालय, फिनलैंड के साथ चार भारतीय संस्थान – हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित आईआईटी मुंबई, आईआईटी-गुवाहाटी और एमआईसीए-अहमदाबाद शामिल हैं, जो डिजिटल प्रौद्योगिकी, मानव कंप्यूटर इंटरफेस, और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के विकास से जुड़े क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान की एक श्रेणीबद्ध ढंग से खोज करेंगे.
ग्यारह दिवसीय यह कार्यक्रम शोध छात्रों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने का तथा नए उपयोगी विषयों पर विचार-विमर्श करने का पूर्ण अवसर प्रदान करेगा. इस तरह की शिक्षण परियोजनाओं में भाग लेने के कारण शोधार्थियों को संबंधित विषयों की पूर्ण जानकारी हासिल होगी.