नए शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के लिए प्रवेश प्राप्त प्रत्येक छात्र का विश्वविद्यालय के समस्त परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत है. हमें आशा है कि आपकी प्रवेश प्रक्रिया निर्विघ्नता से संपन्न हुई होगी.
देश के शीर्ष विश्वविद्यालय में गिने जाने वाले विश्वविद्यालय में आपने प्रवेश लिया है. हैदराबाद विश्वविद्यालय को वर्ष 2016 के लिए सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसियों ने देश के शीर्ष संस्थानों के बीच सूचीबद्ध किया है. विश्व की प्रमुख क्वैक्वारेल्ली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड रैंकिंग्स एजेंसी ने अंग्रेजी भाषा और साहित्य, रसायन विज्ञान और भौतिकी आदि विषयों के अध्ययन के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक माना है. अनुसंधान सुविधाएँ, स्नातकों की नियुक्तियाँ, अकादमिक उत्कृष्टता आदि मापदंडों का उपयोग कर पहली बार किए गए एक सरकार समर्थित सर्वेक्षण के अनुसार हैदराबाद विश्वविद्यालय को भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है. अप्रैल, 2016 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी रैंकिंगों के अनुसार देश के सभी संस्थानों के बीच हैदराबाद विश्वविद्यालय को चौथा स्थान दिया गया. इसका मूल कारण है – काफी वर्षों से विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा किया गया अथक परिश्रम और इनके साथ देश-विदेश की विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में शीर्ष पदों पर कार्यरत इसके पूर्व छात्र.
एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि हैदराबाद विश्वविद्यालय शैक्षिक जीवन को सुनिश्चित करने के साथ-साथ खेल-कूद और सह पाठ्यक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है. इसके लिए विश्वविद्यालय में अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं. यहाँ विश्वविद्यालय समुदाय के बचाव व सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित किए गए हैं.
इस अवसर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय हेराल्ड इस अद्भुत परिसर में आपका स्वागत करते हुए फलदायक शैक्षणिक वर्ष की शुभकामनाएँ प्रस्तुत कर रहा है.