प्रोफेसर अप्पा राव पोदिले

हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अप्पा राव पोदिले भारतीय माइक्रोबायोलॉजिस्ट एसोसिएशन (AMI) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किए गए हैं. 1938 में स्थापित यह भारतीय माइक्रोबायोलॉजिस्ट एसोसिएशन (AMI) भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संगठनों में से एक है. AMI भारत में अनुसंधान और सूक्ष्म जीव विज्ञान के शिक्षण व विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है. यह एसोसिएशन स्प्रिंगर के सहयोग से एक उच्च स्तरीय वैज्ञानिक पत्रिका ‘इंडियन जर्नल ऑफ माइक्रोबायोलॉजी’ का प्रकाशन भी करता है. फ़िलहाल इस एसोसिएशन में 4000 से अधिक आजीवन सदस्य हैं इसके साथ लगभग 400 कॉर्पोरेट सदस्य भी हैं. प्रति वर्ष आयोजित एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में कम से कम 1000 प्रतिभागी भाग लेते हैं.

कुछ दिन पहले गुवाहाटी में आयोजित एसोसिएशन की 57वीं वार्षिक बैठक में एसोसिएशन की जनरल बॉडी ने अपने नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रो. अप्पा राव पोदिले का स्वागत किया. प्रो. पोदिले पिछले छह वर्षों से AMI के परिषद सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त आप वनस्पति सूक्ष्म जीव विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. आप भारतीय काइटिन और काइटोसन सोसाइटी तथा एशियाई प्लांट ग्रोथ प्रमोटिंग राइज़ोबैक्टीरिया सोसाइटी (अकादमिक) के उपाध्यक्ष भी हैं.

प्रोफेसर पोदिले तीन भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमियों के फैलो हैं, इसके साथ वें फिलहाल कृषि सूक्ष्म जीव विज्ञान की कंसल्टेंसी परियोजनाओं में टाटा इनोवेशन फेलो के रूप में भी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं.