DSC_0053  DSC_0054

हैदराबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ.कल्पना कनाबिरन, निदेशिका, समाज विकास परिषद को और वंशी वाकुलाभरनम, अर्थशास्त्र संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर को प्रतिष्ठित अमत्र्य सेना पुरस्कार 2013 प्राप्त करने के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय द्वारा 30 जुलाई को सम्मानित किया गया ।

इस समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.सी.एच. हनुमंत राव और कुलपति प्रो. रामकृष्ण रामस्वामी ने भाग लिया । कुलाधिपति ने इस शुभावसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि — इस सुनहरे समारोह में भागीदार होना अत्यंत प्रसन्नता का विषय है ।  तदोपरन्त उन्होंने अपनी मंशा व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार भविष्य में भी हमारे छात्र उन्नत पुरस्कारों को प्राप्त करते रहें ।  कुलपति ने अपनी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि — डॉ. कल्पना और डॉ. वंशी दोनों आज भी हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ जुड़े रहना बेहद खुशी की बात है ।

DST सभागार में उपस्थित शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते हुए पुरस्कार विजेता तथा अस्मिता संसाधन केन्द्र (महिलाओं के लिए) की सह-संस्थापक डॉ.कल्पना कनाबिरन ने भारत में फैले भ्रष्टाचार, जाति-लैंगिक भेद-भाव, सामाजिक न्याय और स्त्रियों पर हो रहे अत्याचार आदि मुद्दों पर कई सवाल खड़े किए ।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. वंशी जी ने अपने शोध विषय भारत और चीन की समाकालीन अर्थव्यवस्थाओं में असमानता पर वौश्वीकरण का प्रभाव तथा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तन तेलंगाना के विशेष संदर्भ में और आर्थिक सुधारों के दौर में उपभोक्तावाद तथा आर्थिक असमानताएँ जौसे विषयों पर सभी का ध्यान आकर्षित किया ।

अंत में डॉ. जी. नागराजू, डिप्टी डीन, छात्र कल्याण अनुभाग तथा पूर्व छात्र संघ के संयोजक ने धन्यावाद ज्ञापन दिया ।