महिला फोरम की अध्यक्षा श्रीमती एम. विजया रेड्डी के नेतृत्व में हैदराबाद विश्वविद्यालय के महिला कर्मचारियों की गतिविधियों के लिए कार्य कर रहे महिला फोरम ने 8 मार्च, 2017 को ज़ाकिर हुसैन व्याख्यान कक्ष में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. इस कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ. (श्रीमती) श्री ज्ञानमोटे ने किया. इस अवसर पर महिला फोरम की संयुक्त सचिव श्रीमती के.एम. वेदवती ने रिपोर्ट प्रस्तुत की.
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी महिला कर्मचारियों के साथ पुरुष सहयोगियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के सम-कुलपति प्रो. विपिन श्रीवास्तव ने भाग लिया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यलक्ष्मी ने एक सुंदर अभिवादन गीत प्रस्तुत किया. तदुपरांत उन्होंने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया. प्रोफ़ेसर श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी और महिलाओं की बुनियादी शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि यदि विश्वविद्यालय स्वच्छता विभाग की महिला कर्मचारी अपना अध्ययन जारी रखना चाहती हैं तो, विश्वविद्यालय उनके लिए आवश्यक अवसर प्रदान करेगा.
इस संदर्भ में पहली अतिथि वक्ता के रूप में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज की संकायाध्यक्ष प्रोफेसर गीता वेमुगंटी ने महिलाओं के जीवन से जुड़ी और उनके जीवन को प्रभावित करने वाली अनेक अनौपचारिक बातों को ऐसे बताया कि, सुनने वाले सारे श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुनते ही रह गए.
दूसरी अतिथि वक्ता के रूप में इंदिरा गांधी स्मारक पुस्तकालय की पुस्तकालय उपाध्यक्ष डॉ. वी. उमा ने अत्यंत प्रभावात्मक ढंग से अनेक उदाहरणों का हवाला देते हुए महिलाओं द्वारा निभाए गए कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का बखान किया.
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी दर्शकों के मन को मोह लिया. श्रीमती के.एम. वेदवती ने तेलुगु में स्वरचित कविता का मनोरम पाठ किया. स्वच्छता विभाग की कर्मचारी श्रीमती वसंता ने एक संदेशात्मक गीत प्रस्तुत किया. इस संदर्भ पर उप कुलसचिव श्री. पी. तुकाराम ने विश्वविद्यालय की सभी महिला श्रमिकों का समर्थन किया.
कार्यक्रम बड़ी सफलता से संपन्न हुआ. फोरम की उपाध्यक्ष श्रीमती एन.बी. विद्या रानी ने इस कार्यक्रम की सारी व्यवस्था में हाथ बँटाया. कार्यक्रम के अंत में फोरम की महासचिव श्रीमती सी.के. सुजाता वेणी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.