हैदराबाद विश्वविद्यालय, रसायन विज्ञान संकाय के पीएच.डी. के अंतिम वर्ष के छात्र श्री. दासरी वेंकटकृष्ण राव को 25-30 जून, 2017 के दौरान जर्मनी में लिनदो में आयोजित नोबल पुरस्कृतों की बैठक के लिए चुने गए हैं.
इस वर्ष पीएच.डी. वर्ग में जिन 15 छात्रों का विचार किया गया, दासरी उनमें से एक हैं. उन्हें अपने शैक्षिक परिणामों की बदौलत चुना गया. श्री. दासरी वेंकटकृष्ण राव वर्तमान में प्रो. आर. चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में शोध कर रहे हैं. हाल ही में आपके ग्रुप ने प्रथम Organic Optical Non-linear Micro Lasers in Adv. Mater. (impact factor-18.96) शोध प्रकाशित किया है, श्री. दासरी इसी शोध को जर्मनी में प्रस्तुत करेंगे.