वर्ष 2017-18 के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अत्यधिक संख्या में 58,034 आवेदन आए हैं. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक (प्रभारी) श्री. देवेश निगम ने कहा कि यह संख्या पिछले साल के मुकाबले करीब 32% अधिक है. इससे यह साबित होता है कि, छात्र देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में माने जाने वाले हैदराबाद विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए काफी इच्छुक हैं. पिछले साल यह संख्या लगभग 44,000 थी. 1 से 5 जून, 2017 के बीच पूरे भारत के 37 केंद्रों में प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अप्पा राव ने कहा कि, खुशी की खबर यह है कि, इस वर्ष के आवेदनों में 30% से अधिक की वृद्धि हुई है. यह संख्या हमें देश की एक अग्रणी शैक्षणिक संस्था के रूप में हमारी जिम्मेदारी बढ़ाती है. आगे उन्होंने बताया कि, इसके फलस्वरूप हमारे इनपुट की गुणवत्ता में भी सुधार की संभावना है और इस संख्या के कारण हमारे विश्वविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में भी वृद्धि हो सकती है. 58,034 आवेदनों में महिलाएँ = 37%, ओबीसी = 35.0 9%, एससी = 15.83% और एसटी = 9.60% हैं.

आवेदक 25 मई, 2017 से http://acad.uohyd.ac.in और http://uohyd.ac.in वेबसाइटों से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं: 25 मई, 2017 से हॉल टिकट डाउनलोड करने के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु आवेदक # 040-2313 2102, 2313 2103, 2313 2444 पर संपर्क कर सकते हैं.