सितंबर अर्थात् हिंदी माह – 2018 के अवसर पर आज दि. 17 सितंबर, 2018 को एक विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के ‘भाषा उत्सव’ के अंतर्गत ‘तकनीक में भाषा, भाषा में तकनीक’ विषयक इस कार्यशाला के संचालक थे – श्री. बालेंदु शर्मा दाधीच. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के लोकलाइज़ेशन लीड श्री. शर्मा ने भाषा की सीमाओं को लांघती नई तकनीक से प्रतिभागियों का परिचय कराया. हिंदी अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने इस कार्यशाला का संयोजन किया.
सभी प्रतिभागियों ने कहा कि वे इस कार्यशाला से बहुत लाभान्वित हुए. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय श्री. सरदार सिंह ने भाषा तकनीक का इस्तेमाल कर राजभाषा कार्य में गति लाने की प्रेरणा प्रतिभागियों को दी.