हैदराबाद विश्वविद्यालय, संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित एक प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय, एनआईआरएफ रैंकिंग्स 2019 में विश्वविद्यालयों में 4था और समस्त वर्ग में 11वाँ स्थान प्राप्त, वि.वि. अनुदान आयोग [क्रमिक स्वायत्तता के लिए विश्वविद्यालयों का वर्गीकरण] विनियम 2018 के वर्ग-I में सूचीबद्ध, 4.00 में से 3.72 एनएएसी ग्रेडिंग प्राप्त, क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स द्वारा स्थापना के पहले 50 वर्षों में उपलब्धियों पर विश्व के शीर्ष 100 संस्थानों में स्थान प्राप्त विश्वविद्यालय ने इससे पहले वर्ष 2020-21 के लिए अपने विविध पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 3 अप्रैल, 2020 से 22 मई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे.
कोविड-19 के चलते देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 30 जून, 2020 तक बढ़ाया गया है. 132 पाठ्यक्रमों में कुल 2456 स्थानों के लिए प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी. इनमें 16 इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रम, 41 पी.जी. पाठ्यक्रम और 15 एम.फिल., 10 एम.टेक. और 46 पीएच.डी. कार्यक्रम हैं.
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आगे की सूचनाओं के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखें: