IMG_6235

हैदराबाद विश्वविद्यालय के सी.वी. रामन सभागार में 15 जुलाई, 2013 को Nonlinear Dynamics के परिपेक्ष्यों पर चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया ।

यह सम्मेलन हैदराबाद विश्वविद्यालय एवं Tata Fundamental Research Center for Interdisciplinary Sciences (TCIS) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था । इस प्रमुख सम्मेलन में 22 से 26 जुलाई, 2013 को सियोल, कोरिया में शुद्ध व अनुप्रयुक्त भौतिकी अंतर्राष्ट्रीय संघ द्वारा सांख्याकि भौतिकी पर आयोजित 25वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की तौयारी के लिए चर्चा की गई ।

उद्घाटन सत्र के बाद भारतीदासन विश्वविद्यालय Nonlinear Dynamics केन्द्र के आचार्य एम. लक्ष्मणन ने Nonlinear Dynamics of spin Transfer Nanmagnets पर एक प्रस्तुति पेश की ।

भारत, जर्मनी, ब्राजील, डेनमार्क, ऑस्टिया, अमेरिका, जापान आदि देशों के प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े 30 से अधिक वौज्ञानिकों ने इस सम्मेलन में भाग लिया ।  इस सम्मेलन में अरेखीय विज्ञान, गणित, भौतिकी, अभियांत्रिकी, जौविक, चिकित्सा, अर्थशास्त्र, संचार, पृथ्वी विज्ञान आदि विषयों से जुड़े अनुसंधानों पर प्रकाश डालने तथा संयोगात्मक अनुसंधानों को प्रेरित करने के लिए यह सम्मेलन अत्यंत लाभप्रद होगा ।