27 जनवरी 2022 को हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में एक राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अध्यक्षों के साथ-साथ समस्त उच्च अधिकारियों को भी नामित किया गया था.
संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण पर आयोजित इस कार्यशाला का संचालन रक्षा लेखा विभाग में वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी के रूप में सेवारत श्रीमती देवकी सुब्रमणियम ने किया.
हिंदी अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की. प्रवक्ता का स्वागत कुलपति महोदय प्रो. बी. जे. राव ने किया. आपने अपने संबोधन में यह आशा व्यक्त की, कि इस कार्यशाला से विश्वविद्यालय को राजभाषा के सुचारू कार्यान्वयन के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
श्रीमती सुब्रमणियम ने विषय से संबंधित प्रत्येक पक्ष पर विस्तार से चर्चा की और प्रतिभागियों की शंकाओं का निराकरण भी किया. विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय डॉ. देवेश निगम ने वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि राजभाषा के कार्यान्वयन के प्रति और अधिक सचेत रहें, इस मार्गदर्शन का लाभ उठाएँ.