हैदराबाद विश्वविद्यालय (है.वि.वि.) के प्रशासन भवन में 24 दिसम्बर, 2013 को कुलपति महोदय प्रो. रामकृष्ण रामस्वामी ने शारीरिक रूप से विकलांग एम.फिल. (तेलुगु) की छात्रा सुश्री बी. अरुणा को एक मॉडीफाइड स्कूटर प्रदान किया. इस अवसर पर कुलसचिव, प्रो. बी. राजशेखर, वित्त अधिकारी, श्री पांडु रेड्डी, तथा विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं छात्र उपस्थित थे. इस दोपहिया गाड़ी की खरीदारी में विश्वविद्यालय ने 75 %की आर्थिक सहायता की.