हैदराबाद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर और सूचना विज्ञान संकाय में एमसीए के प्रथम वर्ष की छात्रा वाणी गुप्ता को वर्ष 2020 के लिए ग्रेस हॉपर छात्रवृत्ति प्रदान की गई है. AnitaB.org द्वारा बेलमोंट, कैलिफोर्निया द्वारा आयोजित ग्रेस हॉपर कॉन्फरेंस फॉर विमेन इन कंप्यूटिंग 2020 में यह छात्रवृत्ति उन्हें प्रदान की गई.
छात्रवृति के बारे में:
ग्रेस हॉपर सेलिब्रेशन दुनिया का सबसे बड़ा कंप्यूटिंग आयोजन है जो महिलाओं के लिए किया जाता है. अमेरिका में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में संगोष्ठियाँ, करियर मेला, बीज व्याख्यानों के आयोजन के साथ ही गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक जैरी कंपनियों के कर्मचारियों के साथ जुड़ने के लिए शोध-छात्रों को नेटवर्किंग का अवसर भी दिया जाता है. इससे उनको बहुत लाभ होता है और वे लिंक्डइन जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाते हैं. इसके लिए हजारों आवेदन आते हैं, जिनमें से केवल कुछ को मौका मिलता है. छात्रों को वर्चुअल इंटर्नशिप के साथ वार्षिक राशि 1200 डॉलर भी दी जाती है.
संस्था के बारे में:
AnitaB.org एक वैश्विक गैर-लाभार्थी संस्था है जो कि कैलिफोर्निया के बेलमोंट में स्थित है. कंप्यूटर विशेषज्ञ अनिता बोर्ग और टेले विटनी द्वारा स्थापित इस संस्था का उद्देश्य है, प्रौद्योगिकी में महिलाओं को रोजग़ार और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना. इस संस्था का कार्य दुनिया भर में फैला हुआ है, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुँच सकें.