हैदराबाद विश्वविद्‌यालय, समाज विज्ञान संकाय के राजनीति विज्ञान विभाग में शिक्षारत वरिष्ठ प्रोफेसर प्रकाश सी. सारंगी को रावेनशॉ विश्वविद्‌यालय, कटक, ओडिशा का कुलपति नियुक्त किया गया है. आपने 1 जनवरी, 2015 से कार्यभार ग्रहण कर लिया है.

प्रो. सारंगी ने दिल्ली विश्वविद्‌यालय से एम.ए. किया और अमेरिका के रोचेस्टर विश्वविद्‌यालय से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की. वे 1975 से शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और वर्ष 1998 में प्रोफेसर बने. वर्ष 1987 में हैदराबाद विश्वविद्‌यालय आने से पहले वे उत्कल विश्वविद्‌यालय, भुवनेश्वर में संकाय-सदस्य के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं और अमेरिकन स्टडीज़ रीसर्च सेंटर, हैदराबाद के अकादमिक फैलो भी रह चुके हैं. 2004-2007 के दौरान वे राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2006-08 के मध्य वे स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम के निदेशक थे. प्रो. सारंगी ने हैदराबाद विश्वविद्‌यालय में सम-कुलपति और कुलसचिव का दायित्व भी निभाया है.

लोकतांत्रिक सिद्‌धांत और व्यवहार में प्रो. सारंगी की शैक्षणिक रुचि है. इस समय वे लोकतांत्रिक राजनीति और संस्थानों पर वैश्वीकरण के प्रभाव पर अनुसंधान कर रहे हैं.