यूनिवर्सिटी ऑफ एमस्टरडैम, नीदरलैंड़्स में ‘अंतरराष्ट्रीय संदर्भ में नाटक’ विषय पर  अनुसंधान करने के लिए एस.एन. स्कूल, थिएटर कला के प्रोफेसर प्रो. बी. अनंतकृष्णन को एरास्मस मुंडुस फेलोशिप प्रदान की गई है.

AK@

प्रदर्शन प्रथाओं में नाटक पर और अधिक काम करने की दिशा में हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के थिएटर कला विभाग और यूनिवर्सिटी ऑफ एमस्टरडैम के थिएटर कला विभाग की यह साझा पहल है.

यह छात्रवृत्ति उन शिक्षाकर्मियों को दी जाती है, जो मेजबान विश्वविद्‌यालय के साथ मिलकर अनुसंधान करते हैं और भविष्य के अन्य शोध क्षेत्रों की पहचान करते हैं.

भारतीय प्रदर्शन अध्ययन के जानकार प्रो. बी. अनंतकृष्णन ने भारतीय रंगमंच पर थिएटर इंडिया, थिएटर रीसर्च इंटरनॅशनल जैसे जर्नल में लेख लिखे हैं तथा विविध संकलनों और विश्वकोशों, जैसे एनसाइक्लोपीडिया ऑफ एशियन थिएटर, सं. सैम लीटेर, ग्रीनवुड, वेस्टपोर्ट, 2007 में योगदान दिया है.

इंटरनॅशनल फेडरेशन ऑफ थिएटर रीसर्च के कार्यकारी समिति के सदस्य (2009-2013) एवं इंडियन सोसाइटी फॉर थिएटर रीसर्च (आईएसटीआर) के महासचिव (2003-2013) के रूप में आपने रंगमंच अनुसंधान के कई नए प्रयोग किए हैं. संप्रति वे विंबल्ड्न कॉलेज ऑफ आर्ट्‌स, यूनिवर्सिटी ऑफ दि आर्ट्‌स, लंडन एवं हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के सहयोग से चल रही परियोजना ‘Scenography in Digital Age’ के परियोजना प्रमुख हैं.