क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी विषय रैंकिंग्स 2020 में हैदराबाद विश्वविद्यालय ने 25 विषयों में स्कोर किया है और 3 विषयों में रैंक प्राप्त किया है. ये तीन विषय हैं: रसायन विज्ञान 301-350; जैविकी विज्ञान 451-500 और भौतिकी और खगोल विज्ञान 501-550.

प्रो. अप्पा राव पोदिले, कुलपति महोदय ने इस पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और कहा, “इस रैंक के कारण शोध संस्थान के रूप में हमें दिए गए प्रतिष्ठित संस्थान के स्थान को और बल मिला है. आगे हमें और मेहनत करनी होगी जिससे न केवल अपना स्थान बनाए रखें बल्कि अन्य विषयों में भी सभी आयामों पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें. हमें शिक्षा और शोध की उच्च गुणवत्ता के माध्यम से देश की जनता की सेवा करने का अवसर मिलेगा. हमें बहुत अच्छा एच-इंडेक्स प्राप्त है, जो मुख्यत: रसायन विज्ञान, जैविकी विज्ञान और भौतिकी के प्रकाशनों के कारण मिला है. वर्तमान समय में शोध प्रकाशनों की गुणवत्ता पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. हमें विश्वास है कि आने वाले समय में हमारा एच-इंडेक्स और बेहतर होगा.

क्यूएस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, किसी संस्था की रैंकिग इन चार आधारों पर तय की जाती है – शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, प्रति प्रपत्र उद्धरण और एच-इंडेक्स.

वर्ष 2020 की रैंकिंग्स देने के लिए क्यूएस टीम ने 2.2 करोड़ प्रपत्रों का आकलन किया, जिसमें 22.2 करोड़ से अधिक उद्धरण दिए गए. 5 क्षेत्रों के 48 विषयों में 1,368 संस्थानों को रैंक दिया गया, जिससे 15,500 से अधिक प्रकाशित प्रविष्टियों का निर्माण हुआ. ये आँकड़े बताते है कि क्यूएस टीम ने विषयों की रैंकिंग्स देने के लिए कितना गहन कार्य किया है.

क्यूएस वर्ल्ड विश्वविद्यालय रैंकिंग्स ब्रिटिश कंपनी Quacquarelli Symonds द्वारा प्रति वर्ष किए जाने वाले रैंकिंग प्रकाशन हैं.

https://www.topuniversities.com/subject-rankings/2020