हैदराबाद विश्वविद्यालय – एक प्रतिष्ठित संस्थान – ने वर्ष 2021-22 हेतु प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त, 2021 तक बढ़ा दी है. 116 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उपलब्ध कुल सीटों की संख्या 2328 हैं. इनमें 17-एकीकृत पाठ्यक्रम, 46-पीजी पाठ्यक्रम, 10-एम.टेक. और 43-पीएच.डी. पाठ्यक्रम शामिल हैं.
इस वर्ष निम्न नए पाठ्यक्रम आरंभ किए जा रहे हैं –
एम.टेक. (मोडेलिंग और सिमुलेशन)
एम.पी.ए. (संगीत)
प्रकाशन में सर्टिफिकेट कोर्स
एमसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश एनआईटी द्वारा आयोजित होने वाली एनआईएमसीईटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्तांक के आधार पर होते हैं. 9-एम.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश गेट के एम.टेक (सीसीएमटी) केंद्रीकृत परामर्श के माध्यम से होते हैं. 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड एम.टेक (कंप्यूटर विज्ञान) में प्रवेश जेईई के सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) के माध्यम से होते हैं. इसके अलावा, एम.बी.ए. में प्रवेश सी.ए.टी., एम.एससी. (जैव प्रौद्योगिकी) में प्रवेश आर.सी.बी. फरीदाबाद द्वारा आयोजित होने वाली जी.ए.टी.-बी के माध्यम से होते हैं और एम.टेक (मोडेलिंग और सिमुलेशन) में प्रवेश ग़ेट में प्राप्तांक के आधार पर होते हैं.
ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 03.08.2021
हॉल टिकट की डाउनलोडिंग की प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 25.08.2021
देश भर के 39 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन : 3 से 5 सितंबर, 2021.
अधिक जानकारी के लिए कृपय, http://acad.uohyd.ac.in देखें.