आज दि. 02.01.2023 से विश्वविद्यालय के हितधारकों के लाभ के लिए एक होम्योपैथिक क्लिनिक का संचालन परिसर में किया जा रहा है. यह क्लिनिक लेक व्यू अतिथि गृह के प्रांगण से सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य करेगा. हैदराबाद के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ. मनोज कुरियाकोस के क्लिनिक की डॉक्टर डॉ. वी. स्वप्ना परामर्श के लिए ऊपर दिए गए विवरण के अनुसार उपलब्ध रहेंगी. सभी से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ उठाएँ.