वर्ष 2015-16 में हैदराबाद विश्वविद्यालय के विविध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रिकॉर्ड 44,224 आवेदन प्राप्त हुए हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो. वी. कृष्णा ने कहा कि इस वर्ष बहुत अच्छी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो पिछले वर्ष से लगभग 20% तक अधिक है. सर्वाधिक आवेदन (14,477) नवनिर्मित तेलंगाना राज्य से प्राप्त हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि है.वि.वि. देश भर में 37 केंद्रों प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा.
प्रवेश परीक्षाएँ 8 फरवरी से 14 फरवरी, 2015 तक आयोजित की जाएँगी.
आवेदक वेबसाइट (http://acad.uohyd.ac.in and http://uohyd.ac.in) से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
44224 आवेदकों में, महिलाएँ – 43.63%, अ.पि. वर्ग – 26.44%, अनु. जाति – 17.12% और अनु. जनजाति – 8.54% हैं.