पूर्णबंदी के दौरान हैदराबाद विश्वविद्यालय का प्रबंधन अध्ययन संकाय ऑनलाइन कार्यशालाएँ आयोजित करता रहा है. इन कार्यशालाओं के पंजीकरण शुल्क के रूप में कुल ₹2,10,500/- का राजस्व प्राप्त हुआ, जिसे पीएम केयर्स निधि को दान किया गया.

डॉ. पी. मुरुगन, सहायक प्रोफेसर, प्रबंधन अध्ययन संकाय ने एक ऑनलाइन कार्यशाला ‘Understanding the Theoretical Contribution in Management Research’ का आयोजन किया था. इसमें कुल 101 प्रतिभागी थे, जिनसे शुल्क के ₹50,500/- प्राप्त हुए.

इसी संकाय के अन्य सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रमोद के. मिश्रा ने ‘Statistical Applications in Data Science’ नामक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया, जिसके कुल 64 प्रतिभागियों से ₹1,60,000/- प्राप्त किए गए.