हैदराबाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार की सहायता के लिए पीएम केयर्स निधि में स्वेच्छा से योगदान दिया है. शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मचारियों ने मिलकर अपने एक दिवस के वेतन के रूप में ₹30.74 लाख का योगदान किया. इनमें से कुछ ने एक से अधिक दिन का वेतन दान किया है. विश्वविद्यालय के 204 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी ₹3.59 लाख का योगदान किया है.

प्रबंधन अध्ययन संकाय के सहायक प्रोफेसर डॉ. पी. मुरुगन ने ‘Understanding the theoretical contribution in Management Research’ विषय पर संपूर्णबंदी के दौरान एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की थी. इस कार्यशाला में 101 लोगों ने भाग लिया. इससे प्राप्त शुल्क, ₹50,500/- को भी पीएम केयर्स निधि को दान किया गया. 

प्रो. अप्पा राव पोदिले, है.वि.वि. के कुलपति महोदय ने इस अच्छे कार्य के लिए शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था और इसके पूर्व छात्र रुपयों और वस्तुओं की सहायता के साथ-साथ कोविड-19 की महामारी से लड़ने के लिए किए जा रहे शोध और नवाचार से भी जुड़े हैं.