SVG

हैदराबाद विश्वविद्यालय उच्च ऊर्जा पदार्थ उन्नत अनुसंधान केन्द्र (ACRHEM) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सोम वेणुगोपाल राव आंध्र प्रदेश विज्ञान अकादमी (APAS) के एसोसिएट फेलो के रूप में चयनित किए गए हैं.

डॉ. वेणुगोपाल 2013 वर्ष के लिए भौतिकी में एक NASI-SCOPUS पुरस्कार से सम्मानित हैं  और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) संस्थान के वरिष्ठ ग्रेड सदस्य के रूप में चयनित किए गए हैं.

डॉ. वेणु गोपाल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय से Incoherent Laser Spectroscopy for the measurement of ultra-fast relaxation times and third order nonlinearities in a variety of organic molecules नामक विषय पर डॉक्टोरल शोध किया. तदुपरान्त उन्होंने स्काटलैंड से पोस्ट डॉक्टरेट किया. आपने आई.आई.टी. गुवाहाटी के भौतिकी विभाग में कार्य किया. वर्ष 2007 से अब तक हैदराबाद विश्वविद्यालय के ACRHEM में कार्यरत हैं.

अधिक जानकारी के लिए डॉ. वेणुगोपाल राव जी से नं. 9963699816 पर संपर्क कर सकते हैं.